जरीफनगर/मूसाझाग (बदायूँ) शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत शनिवार को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा ने दो नफर आरोपी मुशाहिद पुत्र बन्ने व शाकिर पुत्र हजूरी निवासी ग्राम मुस्तफाबाद जरेठा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया।


थाना मूसाझाग पुलिस ने दो आरोपी नन्हे पुत्र राम मूर्ति व बुधपाल पुत्र राम मूर्ति निवासी कपरुआ थाना मूसाझाग बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *