जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
कुंवर गांव (बदायूँ) शांति व्यवस्था भंग मे नौ आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।
एसएसपी बदायूँ डाॅ ओ पी सिंह के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को थाना कुवरगाँव पुलिस ने नौ आरोपितों धर्मेन्द्र पाल पुत्र भूरेलाल , प्रवेश पुत्र जगदीश , वीरेन्द्र पुत्र मदनलाल , जितेन्द्र पुत्र भूरेलाल , जयप्रकाश पुत्र धर्मपाल , वीरपाल पुत्र सियाराम , रामोतार पुत्र सियाराम नि0गण कैली थाना कुवरगाँव बदायूँ , निहाल सिंह पुत्र मैकू नि0ग्राम बादल थाना कुवरगाँव बदायूँ व रिंकू उर्फ डोरीलाल पुत्र सालिकराम नि0ग्राम बादल थाना कुवरगाँव बदायूँ को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
![](https://budaunshikhar.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220407-WA0018.jpg)