शासन की मंशा है किसानों की आमदनी बढ़ाना
ब्लाक में किसानों को बांटी निशुल्क सरसों बीज किट
संवाद सूत्र, मिरहची: रवी (सरसों) फसल की बुआई को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत तिलहन घटक में शासन द्वारा क्षेत्र के किसानों को निशुल्क सरसों बीज की मिनी किट वितरित की जा रहीं हैं. ब्लाक परिसर में ब्लाक क्षेत्र के लगभग पांच सौ किसानों को सरसों बीज की मिनी किट का निशुल्क वितरण करते हुये क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रदेश के किसानों को आर्थिक रुप से मजबूती कैसे प्रदान की जाये. इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्र के किसानों को दो दो किलोग्राम सरसों के बीज की किटें निशुल्क वितरित की गईं. सरसों बीज किट वितरण के समय ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, एडीओ एजी महेंद्र सिंह, बीज गोदाम प्रभारी हरप्रसाद, बीटीएम विनोद कुमार, किसान सहायक जितेंद्र सिंह, लाखन सिंह, किसान कृष्णपाल सिंह चौहान, देवेंद्र चौहान, रामगोपाल, छोटे सिंह, रमेश चंद्र, फूलसिंह, ओमपाल सिंह यादव, हरिपाल सिंह लोधी, राजेंद्र सिंह, अमरसिंह, रामनरेश, विशेष कुमार, मीना कुमारी,नरेंद्र कुमार, नरेश चंद्र सहित दर्जनों किसान सरसों बीज की निशुल्क किट को बुआई के लिये ले गये.

फोटो कैप्सन- किसानों को रवी फसल की बुआई को सरसों बीज की निशुल्क किट वितरित करते क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *