दातागंज/बदायूँ- दिन बुधवार को शासन के निर्देश से उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के दातागंज एस डी एम पारस नाथ मौर्य एवं सी० ओ० दातागंज प्रेम कुमार थापा ने आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ तहसील दातागंज की शराबों की दुकानों का अचानक ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया जिसके अंतर्गत उन्होंने संयुक्त रुप से शराबों की दुकानों का बारीकी से निरीक्षण कर जायजा लिया निरीक्षण में उन्होंने शराब की दुकान का स्टॉक रजिस्टर का मिलान कराया ,शराब पर लगे बार कोड को भी चेक किया ,बोतलो पर लगे लेबलों की जाँच ज्यादा गौर से देखने के अलावा कई अन्य चीजें भी देखी, बिभिन्न दुकानों की छापेमारी में म्याऊ अंग्रेजी शराब की दुकान में रजिस्टर में मिलान करने पर स्टॉक में अनियमिताएं ,ओवर राइटिंग मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। एवं कार्यवाही के निर्देश देते हुए लगभग दस हजार का जुर्माना लगाया। वही शराब लेते ग्राहकों से शराब एवं बीयर के मूल्यों का सत्यापन भी किया अनिमियताएँ मिलने पर एस डी एम ने कार्यबाही के निर्देश दिये।