जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह एवं लेखा अधिकारी ज़ेनिथ कांत से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में वार्ता हुई।
इस दौरान अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में अन्यत्र जनपदों से जनपद में आए शिक्षकों का वेतन आहरण ना होने पर शिकायत की गई जिस पर बीएसए ने तत्काल संज्ञान लेते हुए ऐसे शिक्षकों से एरियर अप्लाई करने एवं संबंधित पत्रावली कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया।
संजीव शर्मा ने शिवरात्रि पर शिवालियों में जलाभिषेक के चलते सार्वजनिक वाहन एवं निजी वाहनों को भी सड़क पर चलने की अनुमति न होने से शिक्षकों के विद्यालय पहुंचने में होने वाली असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 1 और 2 अगस्त का अवकाश घोषित करने की मांग भी की। इसके साथ ही बीएसए से भीषण गर्मी के चलते विद्यालय संचालन की अवधि में परिवर्तन करने के लिए भी वार्ता हुई।
इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव एवं जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी साथ रहे।