जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय नेथू में
शिक्षक संकुल की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शत-प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया गया, साथ ही महिला शिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया।
ब्लॉक जगत की जखेली न्याय पंचायत स्तर के संकुल शिक्षकों की एक बैठक प्राथमिक विद्यालय नेथू में संपन्न हुई। जिसमें विकास क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक शामिल हुए। बैठक में शिक्षकों से स्कूल ना जाने वाले छात्रों का नामांकन करने एवं विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए न्याय पंचायत की समस्त महिला प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षिकाओं को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पूर्व एबीआरसी डॉक्टर पंकज पाठक ने कहा कि समस्त नव नामांकित छात्रों का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से पूर्व विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का वेरिफिकेशन अवश्य कर दें , तत्पश्चात नव नामांकित छात्रों का रजिस्ट्रेशन करें। एआरपी जगदीश चंद्र सागर ने कहा कि निपुण भारत परियोजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए को उसी के लक्ष्यों के अनुरूप विद्यालय में शिक्षण कार्य संपन्न कराया जाने हेतु अपील की।
सभी के द्वारा विद्यालय के आकर्षक भौतिक परिवेश के लिए इंचार्ज प्रधानाध्यापक युधिष्ठिर सुमन एवं प्रबंध समिति सदस्य शकील अहमद की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र एवं संकुल शिक्षक आयुष भारद्वाज द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
इस दौरान जगदीश चंद्र सागर, सुभाष चंद्र आयुष भारद्वाज, युधिष्ठिर सुमन, पंकज पाठक, संदीप सिंह, दिनेश सक्सेना, दीपाली कृष्णा, सरस्वती आर्य, रिचा वर्मा, दिव्या शर्मा, राखी, सरिता पाठक, विनस कटिहार, नीलेश यादव, अनीता वैश्य, अलका सिंह, सतना भारद्वाज, परमेश कुमारी, पूजा शर्मा उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *