BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज विद्वत परिषद विद्या भारती की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में विद्वत परिषद विद्या भारती ब्रज प्रांत प्रमुख ने विद्वत परिषद की कार्य योजना बनवाई। बैठक का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष विद्वत परिषद विद्या भारती, ब्रज प्रांत प्रमुख शिवपाल सिंह ने दीप प्रज्वलन कर तथा अध्यक्ष अमृतपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य वक्ता शिवपाल सिंह ने कहा, मनन चिंतन के साथ शिक्षा समाज के लिए उपयोगी होनी चाहिए। मैकाले की शिक्षा पद्धति से लेकर वर्तमान शिक्षा की अच्छाइयों को लेकर वर्तमान पद्धति में परिवर्तन की आवश्यकता है।
श्री सिंह ने कहा, आचार्य अपने आचरण से शिष्यों को सिखाता है। तो गुरु ज्ञान के द्वारा सिखाता है। प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धति में सभी प्रकार की शिक्षा का समावेश था। वर्तमान में भी भारतीय ग्रंथों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।
अतिथि परिचय प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने कराया। बैठक से पूर्व विद्वत परिषद प्रमुख ने विद्यालय कीे शिशु वाटिका का अवलोकन तथा आचार्य परिवार के साथ बैठकर वैज्ञानिक नई सोच के साथ एवं नैतिक मूल्य आधारित शिक्षण पर जोर दिया। शिशु वाटिका में खेल पद्धति के माध्यम से शिशुओं को शिक्षण कार्य करने को कहा।बैठक में गंगाराम शर्मा, प्रमोद पाराशरी , दीपक मिश्रा ,कुमारी प्रवीण, निशि अरोरा, कविता कुमारी, जयप्रकाश द्विवेदी, चंद्रभान शर्मा, अवधेश सक्सेना, कमलेश कुमार, रामकरण मिश्र ,राज कुमार सिंह सेंगरआदि उपस्थित रहे।