BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ


आज दिनांक 30 जून 2019 रविवार को वीरांगना वाहिनी(हिन्दू जागरण मंच ) का एक दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया जिसमे पूरे ब्रज प्रान्त के जिलों से बदायूँ, अलीगढ़ , बरेली, हाथरस , काशगंज, एटा,शाहजहांपुर आगरा , मैनपुरी , मथुरा की बहनों की उपस्थिति रही ।


वर्ग में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय हितेश जी एवं प्रान्त संगठन मंत्री श्री उमाकांत जी का मार्गदर्शन प्रान्त हुआ ।
घोषणाओं के क्रम में बदायूँ की जिला अध्यकक्षा श्रीमती पूनम सिंह को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया और जनपद काशगंज की प्रभारी भी बनाई गई। बदायूँ जिले के जिला अध्यक्ष का दायित्व अनुजा श्रीवास्त जी को सौंपकर वर्ग के पालक अधिकारी श्रीमान जोगपाल सिंह जी ने वर्ग का समापन किया
बदायूँ की नवनियुक्त जिला अध्यक्षा श्रीमती अनुजा श्रीवास्तव जी ने बदायूँ नगर के लिए श्री मति ओमवती मौर्य को नगर अध्यक्ष एवं गुंजन गुप्ता नगर उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया। हिन्दू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष इंजी 0दीपक गुप्ता ने वर्ग व मंच का संचालन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री धीरज सिंह( जिलाध्यक्ष ), मुकेश वर्मा, नितिन कमठाना, संध्या शुक्ला, वाशुदेव ,सोनू शर्मा शशांक गुप्ता, गीतेश शर्मा, सुनील गुर्जर, लवी गुप्ता , अमिरतांशु, मनोज वाल्मीकि, मनदीप वाल्मीकि, सौरभ वर्मा , विशाल वैश्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *