बदायूं : राष्ट्रीय अध्यक्षा अपना दल एस एवम केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बदायूं दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखुपुर जनपद बदायूं की पेराई क्षमता बड़ाने के संबंध में माननीय मंत्री गन्ना विकास एवम चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है,देवेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष किसान मजदूर संगठन/अपना दल एस ने बताया कि मिल की पेराई क्षमता बड़ाने के लिए पहले कई बार जिला स्तर के प्रतिनिधि एवम प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई संज्ञान नही लिया गया यहां तक कि पत्र के माध्यम से शीर्ष स्तर पर अवगत कराना तक मुनासिव नही समझा,जिलाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह ने बताया कि पहले रेल रोको आंदोलन,भूख हड़ताल जैसे आंदोलन गन्ना भुगतान को लेकर करने पड़े थे,तब जाकर किसानों को गन्ना का भुगतान निजी मिलो द्वारा किया गया था,निरंतर गन्ना किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर जद्दोजहद करनी पड़ती है,माननीय बहन अनुप्रिया पटेल जी निरंतर किसानों कमेरो बांचितो की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक बुलंद करती रही हैं हमें विश्वास है कि बहन अनुप्रिया पटेल जी ने चीनी मिल विस्तारीकरण का संज्ञान लिया है तो जरूर चीनी मिल का विस्तारीकरण होगा,जिलाध्यक्ष अपना दल एस देवेंद्र सिंह ने बदायूं कार्यकारिणी की ओर से बहन अनुप्रिया पटेल का आभार व्यक्त किया,
जिला उपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल ने कहा बड़ी विडंबना है देश की रीड कहे जाने वाले किसानों को अपनी फसल का वाजिब मूल्य आजादी के 70 साल बाद भी नहीं मिल सका,गन्ना किसान की बात की जाए तो बदायूं मुख्यालय के निकट जो भी क्षेत्र है बहा के किसान गन्ना की खेती बड़ी मात्रा में करते हैं,गन्ना मिल के विस्तारीकरण से किसानों को गन्ना भुगतान की किल्लत से निजात मिलेगी,और खुशहाल किसान होगा,बहन अनुप्रिया पटेल जी किसानों के हितों की लड़ाई लंबे अरसे से हर मंच पर उठाती आ रही हैं, कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने के लिए निरंतर सड़क से लेकर संसद तक उठाई हैं, हम सभी को इस सामाजिक न्याय की लड़ाई को बहन अनुप्रिया पटेल के हाथो को मजबूत करके और बल देना होगा,आभार व्यक्त करने बालो में प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच नदीम अशरफ जिलाउपाध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर सिंह,जिलाउपाध्यक्ष धीरपाल,वरिष्ट जिलाउपाध्यक्ष योगेश पटेल,वरिष्ट जिला महासचिव राहुल त्रिवेदी,जिलामहासचिव चक्रेश कुर्मी,जिलामहासाचिव चक्रेश कुर्मी,जिलामहासाचिव डॉक्टर पंकज राठौर,जिला सचिव प्रशांत पटेल,जिला सचिव राघवेंद्र सिंह,जिला सचिव छात्र मंच मुदित पटेल,कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र सिंह,ब्रह्मप्रकाश सिंह,आयुष पटेल,गौरव पटेल सहित क्षेत्र के किसानों ने खुशी जाहिर की,और बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथो को मजबूत करने का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *