BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

 

श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाया मां सरस्वती का जन्मदिन, वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान तथा वीर बालक हकीकत राय का देश एवं धर्म रक्षा हेतु बलिदान दिवस मनाया गया. पाटी पूजन,हवन पूजन एवं सुंदरकांड का हुआ पाठ. मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मेंआज विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का प्राकट्य उत्सव तथा देश एवं धर्म रक्षा हेतु बलिदान करने वाले वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान एवं वीर बालक हकीकत रायका बलिदान दिवस भी मनाया गया।

इस मौके पर प्रातः काल मां सरस्वती का वस्त्र आभूषण प्रदान कर श्रंगार, सुंदरकांड का पाठ, मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन एवं नवीन शिशुओं का पाटी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया. प्रातः काल मां सरस्वती के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिमा स्थापित कराने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ कश्यप द्वारा मांसरस्वती को वस्त्र आभूषण प्रदान कर श्रृंगार किया गया. तत्पश्चात सुंदरकांड का पाठ संगीत की मधुर स्वर लहरियों के साथ किया गया. मुख्य यजमान मुन्नालाल झा , व्यवस्थापक ओमप्रकाश वैश्य, प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने हवन पूजन में भाग लिया. हवन कराने वालों में पंडित राजेश शर्मा, भरत मिश्रा, बृजेश मिश्रा रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने मां सरस्वती के प्राकट्य उत्सव तथा वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान, वीर बालक हकीकत राय के देश एवं धर्म रक्षा हेत बलिदान का वर्णन किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया। नवीन शिशुओं का पाटी पूजन भी कराया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार ने तथा अतिथि परिचय प्रधानाचार्य कालिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *