बदायूं 19 दिसंबर। नेहरू युवा केंद्र बदायूं के तत्वावधान में, नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत ” नदी उत्सव २०२१ के अंतर्गत आज गंगा घाट कछला पर युवा श्रमदान एवम जल शपथ का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष उमेश सिंह राठौर ने श्रमदान की शुरुआत कर युवाओं को गंगा को स्वच्छ रखने और जल संरक्षण की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उमेश सिंह राठौर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है, तथा जल को संरक्षित करना हम सबका दायित्व है, अतः सभी युवा मैं लेकर गंगा को प्रदूषण रहित करें और जल को भविष्य के लिया संरक्षित करें। उन्होंने इस पुनीत कार्य हेतु युवाओं को प्रेरित कर राष्ट्र j विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।

जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप ने इस कार्यक्रम की अवधारणा प्रस्तुत करते हुए कहा कि जल शक्ति मंत्रालय के विशेष अभियान में बदायूं जनपद का चयन किया गया है, जिसमें पाँच विकास खंड के 67 ग्राम पंचायतों में यह परियोजना संचालित की जाएगी, जिसका प्रमुख उद्देश्य गंगा को प्रदूषण मुक्त करने हेतु युवा अभियान चलाया जाना है, इस कार्य हेतु युवाओं के मध्य अनेक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने हैं।

इस अवसर पर समग्र गंगा के संयोजक अशोक तोमर, देवेन्द्र गंगवार, विकास पटेल, विक्रम पुरी, ओमपाल सिंह, प्रसून सक्सेना, राहुल यादव, प्रशांत चौहान, कुमारी नीलम राघव, तथा गंगा दूत उपास्थित रहे। डी सी बी अध्यक्ष ने युवाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *