जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : उघैती क्षेत्र के ग्राम गंधरौली में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का भंडारा के साथ समापन किया गया। कथा में उपस्थित भक्त भागवत कथा सुनकर भक्ति रस मे मगन हो गए ।भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। उघैती क्षेत्र के गांव की गंधरौली में बाबा मठ मानसिंहजी का पवित्र मंदिर है, जहां प्रत्येक सोमवार को दर्शन करने वालो का तांता लगा रहता है। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी भागवत कथा का आयोजन किया गया जो 7 अक्टूबर से शुरू हुआ और भागवत कथा 16 अक्टूबर को समाप्त हुई। समापन के साथ वहां भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया। पुजारी दान सिंह सहाय, महाराज मठ सेवक कथावाचक मंजेश शास्त्री, एटा के निधौली व कमेटी ने भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर उमेश चौधरी, टीकम सिंह, डॉ. सौदान सिंह, इंद्रपाल यादव, राकेश यादव, धीरेंद्र सिंह यादव ,सोनू यादव, योगेश यादव, सतीश यादव, अवदेश यादव, किशन पाल यादव, महावीर पालीआदि उपस्थित रहे ।
