BUDAUN SHIKHAR

म्याऊँ (बदायूँ)

रिपोर्ट- नरेद्र सिंह

म्याऊँ थाना उसावां क्षेत्र के म्याऊँ गौतरा रोड  पर श्री बाला जी ईंट उद्योग पर दो पक्षो में जमकर ईंट पत्थर डंडे चले पुलिस के हाथ पाँव फूल गए । बताते है कि ईंट पथाई के लिए लेवर विहार की लगभग सौ के करीब लेवर है  जिसमे बहुत से छोटे छोटे बच्चे भी है और एक नल पानी पीने को है भट्ठा मालिक ने पानी की ओर कोई व्यवस्था भी कोई और नही की तो ओर ईंट निकासी के लिए थाना कलान शाहजहापुर के ग्राम विचोला की लेबर दर्जन भर से अधिक है

वाक्या यह हुआ कि इस भीषण गर्मी में विचोला के लोग विहारियो की तरफ लगे नल पर पानी पीने चले गए तो विहारियो ने मना किया तो रामाधार पुत्र बालकराम नि विचोला सर्वेश पुत्र ओमकार पर उक्त विहारी भिड़ गए और उन दोनों को जमकर मारपीट करने लगे निकासी कर रहे और लोगो ने देखा कि हमारे साथी को उक्त विहारी मार रहे है तो सारे विहारी एक राय होकर महिला पुरुष सव ईंट पत्थर लाठी डंडे लेकर भिड़ गए और जमकर मारपीट की इतने में किसी ने पी आर वी को फोन कर दिया तो उक्त विहारी किसी भी दशा में मानने को तैयार नही पी आर वी भी उनके पास जाने को तैयार नही तो इतनी भीड़ एक राय देख म्याऊँ चौकी फोर्स को बुला लिया तो उक्त विहारी उन पर भी हावी होने को तैयार हो गए तव कहि जाकर उसावां से और फोर्स बुलाया तो उक्त विहारी महिला पुरुष एक राय होकर जमकर ईंट डंडे शुरू कर दिए पुलिस के हाथ पाँव फूल गए कि कहि अनहोनी घटना न हो जाए पर जैसे तैसे समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया तो दोनों पक्षो को पुलिस थाना उसावां ले जा रही थी  तो भट्टे मालिक ने अपने फायदे के लिए विचोला कलान कि निकासी की लेवर को ही भेज दिया क्योंकि उन्होंने धमकी भी दे दी कि हम सब भाग जाएंगे पर जिनके खुली चोटे आयी है सिर फूटे है उन्ही पर कार्यवाही के लिए पुलिस अपनी सरकारी कार में ले गयी जब कि पुलिस के सामने जमकर ईंट डंडे चलाने बालो को छोड़ दिया गया है ।खवर लिखे जाने तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *