-दर्जनों गांवों के ग्रामीणों और साधु संतों ने लिया भोज का आनंद
उझानी (बदायूँ): अब्दुल्लागंज स्थित बड़ा हनुमान मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर साधु संतों और दर्जनों गांवों से आए ग्रामीणजनों को खिचड़ी भोज कराया गया।
मंदिर महंत कमलाकांत महाराज और राजीव लोचन महाराज ने वेदमंत्रोच्चारण पूजन किया और भोग लगाया। भवन वाली माता मंदिर के महंत अच्युत महाराज ने खिचड़ी भोग तैयार किया। श्री ओमप्रकाश शर्मा इंटर कॉलेज के प्रबधंक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचीन शिव मंदिर के महंत रामदास के नेतृत्व में देवकन्याओं, ग्रामीणों और दर्जनों गांवों से आए साधु संतों ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया।
इस मौके पर पंकज सक्सेना, नितिन शर्मा, विजय, राजा बाबू सिंह, वीरेश मिश्रा, सचिन सिंह, गुरूदेव शर्मा, केशव सिंह, अजय शर्मा, पूर्णिमा सक्सेना आदि मौजूद रहीं।