जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : शनिवार प्रातः 9 बजे से श्री हनुमान जन्मोत्सव श्री रघुनाथ जी मंदिर में पूर्ण उत्साह के साथ मानस ममृज्ञ पंडित ब्रजेश पाठक ( रामायणी ) के सानिध्य में मनाया गया।
श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम श्री राम एंव हनुमान जी के भजनों से हुआ। इस अवसर पर हनुमान जी को सिंदूर अर्पित कर उन्हें लाल रंग का चोला पहनाया गया। भक्तगणों ने हनुमान जी को लाल रंग के वस्त्र अर्पण कर उन्हें मोतीचूर के लड्डुओं एवं अन्य व्यंजनों का भोग लगाया गया एंव अंत में भोग प्रसाद को भक्तगणों में वितरित किया गया , भक्तगणों ने प्रसाद रूप में मां अंजनी के लाल हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर सनातन धर्म सेवा समिति की और से ओम कोचर, राकेश गुलाटी, विनोद कुमार शर्मा एंव यशपाल मिनोचा का विशेष सहयोग रहा।
सनातन धर्म सेवा समिति के प्रचार मंत्री हेमंत कुमार दुआ ने बताया कि इस अवसर वीरेन्द्र गोस्वामी , यशपाल मिनोचा , प्रतीक झा , कुलदीप रस्तोगी, पंडित महावीर शर्मा , पंडित मनमोहन झा, वीणा कोचर , नेहा दुआ, तृप्ति शर्मा एवं विश्व हिन्दू परिषद महिला संकीर्तन मंडल के सदस्यों के साथ अन्य भक्तगण भी उपस्थित रहे।