जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में नगर मे शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
समिति के प्रचार मंत्री हेमंत दुआ ने बताया सनातन धर्म सेवा समिति,श्री रघुनाथ जी मंदिर की ओर से श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में सोमवार को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा अपराह्न 3 बजे श्री रघुनाथ जी मंदिर प्रारंभ होकर अनेक प्रकार की मनमोहक झांकियों , संकीर्तन मंडलियों एवं बैंड – बाजों से सुसज्जित हो नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए प्रारंभिक स्थल पर संपन्न होगी । सभी श्रद्धालु शोभायात्रा में सपरिवार शामिल हो। आस्था का जनसैलाब उमड़ेगा। आगे-आगे भगवान श्रीराम तो पीछे उनकी सेना के रूप में हनुमान स्वरूप व अन्य लोगों का समूह चलेगा। हवा में लहराते भगवा ध्वज पर पुष्प वर्षा कर श्रीराम नाम का उद्घोष होगा।