अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद बदायूं शाखा के कार्यक्रम में के.एस.गुप्ता ने दिया ₹51000 का चेक

बदायूं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशन में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत किन्नर समाज ने भी योगदान दिया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उझानी के नगर प्रचारक सौरभ तिवारी से संपर्क कर कादरचौक के किन्नर समाज की नगीना ने अपने आवास पर बुलाकर जलपान करा कर स्वागत किया और राष्ट्रपुरुष भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए ₹1100 की समर्पण राशि अर्पित की.
उधर बदायूं नगर में वैश्य एकता परिषद के एक कार्यक्रम में एलआईसी के सेवानिवृत विकास अधिकारी के.एस. गुप्ता द्वारा महेश चंद गुप्ता नगर विकास राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के हाथों हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष जोग पाल सिंह को ₹51000 का चेक श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु सौंपा. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारती, दीपमाला गोयल, राजीव गुप्ता, रजनी मिश्रा , मुकेश वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *