बदायूँ शिखर
बदायूं। मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद में शिवानी ने 600 में से 542 अंक 90.3% अंक पाकर तृतीय स्थान, कार्तिकेय राम ने 600 में से 533 अंक 88 दशमलव 83% तथा अरुण ने 600 में से 530 अंक 88.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः सातवाँ और दसवाँ स्थान प्राप्त किया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने बताया – कॉलेज के हाई स्कूल में टॉप फाइव छात्र-छात्राओं में शिवानी 90.3%, कार्तिकेय राम 88.83 प्रतिशत, अरुण 88.33 प्रतिशत, शिवांशी यादव 88% अभिषेक शाक्य 87.5% तथा रिया शर्मा ने 86 दशमलव 66 प्रतिशतअंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया.
इंटरमीडिएट के टॉप 5 छात्र-छात्राओं में मीनाक्षी यादव 82.2%, सुधा कुमारी 79.8%, नेहा राठौर 79.6%, शिवानी चौहान 79.4% तथा मेघा यादव 78% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया.
विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश वैश्य ने मेधावी छात्र छात्राओं को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर राजकुमार सिंह सेंगर, कमलेश कुमार, अशोक कुमार, अनुज पटेल, अयोध्या प्रसाद, दिनेश शर्मा, ब्रजराज सिंह, नरेश सोलंकी, ललित मोहन मौर्य सहित आचार्य परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की.