• हाई स्कूल मैं हिमांशी यादव ने तथा इंटरमीडिएट में वैभव सिंह ने किया स्कूल टॉप
  • प्रधानाचार्य तथा व्यवस्थापक ने हर्ष प्रकट किया

बदायूं: मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की. विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा.

हाई स्कूल की वरीयता सूची में हिमांशी यादव 92.16%,, विवेक कुमार शाक्य 91.56 परसेंट, योगेश कुमार यादव 91.33 परसेंट, अनुज कुमार शाक्य 91 पर्सेंट, अग्रिम 91%, शोएब 90.33% , सत्य प्रकृति 90.16 परसेंट, तान्या पटेल 89.3 3%, विवेक कुमार शाक्य 89.3 3% , दिव्या शंखपाल 89.16 प्रतिशत , अभिषेक निषाद 89.16 परसेंट, दर्शिका राठौर 89%.

इंटरमीडिएट की वरीयता सूची में वैभव सिंह85.6%., हरवंश गुप्ता 83.2%, उदित शर्मा 83.2 पर्सेंट, विशाल पटेल 83%, दीपेश पटेल 82 पॉइंट 8 पर्सेंट, निशांत पाराशर 82 पॉइंट 6 परसेंट, यश चौहान 82.4परसेंट, सक्षम सक्सेना82.2%, विवेक प्रताप सिंह 81.8%, अखिल सिंह राजपूत 81.6 परसेंट, रिधिमा रस्तोगी 81.6%, श्रोत्री 81.6 परसेंट अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार तथा व्यवस्थापक ओम प्रकाश वैश्य ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर राजकुमार सिंह सेंगर, कमलेश कुमार, अशोक कुमार, अयोध्या प्रसाद गंगवार, दिनेश शर्मा, ललित मौर्य, अनुज पटेल उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *