जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओ ने हिंदू नव वर्ष को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हुए नगर बदायूँ में पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया । हिंदू समाज के लोगों ने जगह जगह पर रूट मार्च कर रहे स्वयं सेवकों पर पुष्पों की वर्षा की ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्त्ता शनिवार दोपहर नगर मे स्थित गांधी ग्राउन्ड मैदान में एकत्रित हुए । जहां पूर्ण गण वेश में स्वयं सेवकों ने दंड के साथ प्रर्दशन किया । स्वयं सेवक गांधी ग्राउन्ड से गोपी चौक , नेहरू चौक होते हुए बड़ा बाजार , हलबाई चौक , मढ़ई चौक , पथिक चौक , टिकट गंज , सर्राफा बाजार, सुभाष चौक आदि से होते हुए वापस गांधी ग्राउन्ड में पहुंचे और पथ संचलन का समापन किया गया । सभी स्वयं सेवक कंधे पर दंड रखकर सीना तानकर कदम चाल से चल रहे थे और सामूहिक गीत गा रहे हैं जो वातावरण को उत्साहित किए जा रहा था ।

इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने ढोल-नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा कर पद संचलन कर रहे स्वयं सेवको का स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *