बदायूँ शिखर

एम्बेड परियोजना और स्वास्थ्य विभाग का सामूहिक प्रयास।

बदायूँ:संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन और मार्गदर्शन में मलेरिया से प्रभावित ग्रामो में जनजागरूकता गतिविधियों के साथ साथ जगत , दातागंज और समरेर ब्लॉक के 11 ग्रामो के 16 तालाबो में गंबूझिया मछली चिकित्सा अधीक्षक समरेर डॉ मोहम्मद तहसीन, जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ संतोष भार्गव और मलेरिया निरीक्षक तनवीर सिंह यादव के द्वारा छोड़ी गई, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर से मलेरिया का उन्मूलन हो सके, चिकित्सा अधीक्षक डॉ मोहम्मद तहसीन ने कहा कि गंबूसिया मछली बहुत कारगर है और ये मच्छर का लार्वा खाती है क्षेत्र में निश्चित मलेरिया उन्मूलन में सफलता मिलेगी। इस दौरान ग्राम छछउ, महेरा, कमालपुर, पुनउ में लोगो से कहा कि साफ सफाई रखे घर के आसपास पानी जमा नही होने डें, नियमित मच्छर रोधी साधनों जैसे कॉइल, फ़ास्ट कार्ड का उपयोग करे मच्छरदानी जरूर लगाएं, 0 से 5 साल तक के बच्चो और गर्भवती महिलाओं को मच्छरदानी में ही सुलाए, व सोते समय अगर कोई साधन उपलब्ध नही हो तो नीम की पत्ती डालकर कंडे का धुआं कर सकते है, हर सात दिन में जला हुआ आयल या मिट्टी का तेल अवश्य डाले क्योंकि इससे पानी मे लार्वा नही पनपेगा, जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना डॉ संतोष भार्गव ने कहा कि गोदरेज के सहयोग से संचालित परियोजना के माध्यम से अभी ग्राम स्तर पर बुखार का सर्वे किया जा रहा है और सकारात्मक आने पर पूर्ण उपचार दिलवाया जा रहा है। पूर्ण उपचार लेना बहुत महत्वपूर्ण है, अगर पूर्ण उपचार नही लेंगे तो कुछ समय बाद मलेरिया होगा ही दुबारा आएगा और मलेरिया माह की शुरुआत में मलेरिया इंस्पेक्टर तनवीर सिंह यादव ने बताया ग्राम पुनउ में आशा से कहा कि हर घर का सर्वे करें, कोई भी बुखार का मरीज मील तो उसकी जांच करे, अगर परिणाम धनात्मक आये तो उसे पूर्ण उपचार दिलाये। गंबूसिया मछली ग्राम कमालपुर, पुनउ, परसुरा, डहरपुर, महेरा, धरेली, मूरसेना, छछउ, समरेर, सकतपुर, आदि के तालाबो में छोड़ी गई जिससे आने वाले समय मे मलेरिया से राहत मिलेगी, क्योंकि इस मछली का मुख्य कार्य लार्वा को खाना है, लार्वा इस का भोजन होता है, । इस दौरान बीसीसीएफ सुनील, परमवीर सिंह, दुष्यंत कुमार, सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *