BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
कोरोना को मदेनजर आज पूर्णमासी पर गंगा स्नान ना हो ना ही अटेना घाट पर मेला या गंगा आरती हो , जिलाधिकारी के इस आदेश का अनुपालनार्थ जब उपजिलाधिकारी अटेना घाट जारहे थे ,तो उपजिलाधिकारी ने कटरा की तरफ मोटरसाईकिल से जा रहे एक मौलाना को देख कर तब्दीली जमात का मरकज होने की आशंका के आधार पर कटरा पुलिस चौकी को आदेश दिया कि उसे रोका जाए ,
कटरा चौकी पुलिस ने उक्त मौलाना को रोक कर जानकारी की तो पता चला कि उक्त का नाम दीन मोहम्मद पुत्र रफीक निवासी अहतौली ग्राम मुहत्तेकम थाना हसनपुर जिला अमरोहा का है जो कायमगंज में एक मदरसा चलाता है
