बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग अभियान के दौरान आज दिनाँक 16-04-2021 को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त विकास सागर पुत्र रामकरण सागर निवासी ग्राम भगवतीपुर थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ को मय वाहन संख्या HR -55-AE-1514 जोकि बिना अनुमति के प्रचार प्रचार कर रही थी तथा प्रचार प्रसार करने हेतु गाड़ी का पास व कागज नहीं होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 55/2021 धारा 188/269/270/171 भादवि व 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी तथा उपरोक्त वाहन HR -55-AE-1514 को कब्जे में लेकर धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *