बदायूँ शिखर
बदायूं: समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की जिला कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष विपिन जौहरी के आवास पर संपन्न हुई!
जिला कार्यकारिणी की बैठक में सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रभारी उत्तर पश्चिम क्षेत्र रामकुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा की दिव्यांगों की समस्या के लिए सक्षम 2008 से लगातार कार्य कर रहा है जिसमें दिव्यांगों को आने वाले विभिन्न प्रकार की परेशानियों को लेकर उनकी समस्या का निवारण सक्षम के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलकर करते हैं दिव्यांगों के लिए मदद स्वरूप चाहे औषधि वितरण का कार्य हो या ट्राई साइकिल रजिस्ट्रेशन से संबंधित समस्याएं विगत वर्षों से सुलझाए जा रही हैं
अब यह संगठन जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है और जल्द ही यहां दिव्यांगों को होने वाली समस्याएं दूर होंगी
ब्रज प्रांत सचिव ललित मोहन कुलश्रेष्ठ ने कहा की सक्षम द्वारा दिव्यांगों की सहायतार्थ कई कार्य किए जाते हैं दिव्यांगता पहले सात प्रकार की होती थी लेकिन अब यह 21 प्रकार की होती हैं जिसमें दृष्टिबाधित,अल्पदृष्टि ,कुष्ठ रोगी, श्रवण बाधित, चलन नि:शक्तता ,बौनापन, बौद्धिक नि:शक्तता, मानसिक रोग, ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मांसपेशी दुर्विकास, क्रॉनिक न्यूरोलॉजिकल कंडीशंस, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, वाक एवं भाषा नि:शक्तता, थेलेसिनिया, हिमोफीलिया/अधिक्तस्राव, सिकल सेल डिजीज, बहु नि:शक्तता, तेजाब हमला पीड़ित, पार्किंसंस रोग दिव्यांगता की श्रेणी में आते हैं। समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल सक्षम विकलांगों के लिए समर्पित एक सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन है विविध विकलांगता से बाधित व्यक्तियों का सर्वांगीण विकास एवं उन्हें राष्ट्र की प्रमुख धारा में लाने की प्रेरणा सक्षम द्वारा सभी प्रकार के विकलांगों पर सर्वांगीण विकास स्वावलंबी बनाने हेतु विभिन्न गतिविधियां देशभर में चल रही है जिसका बदायूं में भी विस्तार किया जा रहा है
सक्षम की जिला बैठक अध्यक्ष विपिन जौहरी जी के आवास पर संपन्न हुई, जिसमें उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा की दिव्यांगों की समस्या को लेकर महीने के पहले रविवार को बैठक हुआ करेगी जिसमें समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा बैठक में महामंत्री विनोद सक्सेना, उपाध्यक्ष रणवीर सिंह, कोषाध्यक्ष एडवोकेट नितिन सक्सेना, उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप भारती, उपाध्यक्ष विजय सक्सेना, सह मंत्री, मीडिया प्रभारी विकास बाबू आर्य , विनोद जौहरी ,महिला प्रमुख मधु सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे !
संवाददाता एडवोकेट विकास बाबू आर्य की रिपोर्ट