जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए छह सटोरियों को दबोच लिया। जबकि पुलिस को गच्चा देकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची सहित 14 हजार 335 रुपये भी बरामद किए है। पुलिस ने उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसएसपी डाॅ. ओपी सिंह ने क्षेत्र में खाईबाड़ी और जुआ की रोकथाम और इस धंधे में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करने के दिशा निर्देश दे रखे हैं। उनके निर्देशों पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव एवं सीओ सिटी अमित मिश्र के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। इसी बीच शनिवार को मुखबिर ने सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि मौहल्ला मीराजी के एक घर मे सट्टे की खाईबाड़ी का काम चल रहा है।


सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला मीराजी निवासी राजेन्द्र के घर दबिश देकर छह लोगों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए दबोच लिया। उसके पास से सट्टा पर्ची सहित 14 हजार 335 रुपये भी बरामद किए है। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र भगवानदास कश्यप निवासी मौहल्ला मीराजी, अजय पुत्र महेन्द्र कश्यप निवासी कबूलपुरा होली चौक, सनी मौर्य पुत्र रामरतन निवासी मौहल्ला मीराजी, अरविन्द पुत्र अनोखेलाल शाहू निवासी कबूलपुरा बिस्ती चौक, कमल पुत्र रामपाल कश्यप निवासी मौहल्ला कबूलपुरा रवन्ना चौक और कंचन पुत्र हेमराज माथुर निवासी मौहल्ला मीराजी बताया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। वहीं मौके से फरार सुरेन्द्र पुत्र उल्फत साहू निवासी गली नं0 4 लोची नगला के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
सदर कोतवाल बिजेन्द्र सिंह ने बताया फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम को लगा दिया है। जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *