BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ : 25 सितम्बर।
बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने असरासी, कादरचौक सहित अन्य कई स्थानों पर जाकर शौचालय के निर्माण हेतु स्थान चिन्हित किए हैं। डीएम ने कहा है कि शौचालयों के निर्माण हो जाने से रास्तों से गुज़रने वालों राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी। इसी को ध्यान में रखकर प्रत्येक 10 किलोमीटर की दूरी पर सड़क किनारे स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर पारस नाथ एवं खण्ड विकास अधिकारी कादरचौक को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द से इंटरलॉकिंग, ग्राउंड लेवेलिंग कराकर शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके आसपास एक पार्क भी बन जाए। ग्राम असरासी में एक भवन जरजर हालत में मिला। डीएम ने असरासी के ग्रामप्रधान किशन पाल सिंह को निर्देश दिए कि जेसीबी से इसे तुड़वाकर यहां स्वच्छ शौचालय बनाया जाए, जिससे राहगीर इसका प्रयोग कर सकें।