बदायूँ : डायट स्थित आडियोटोरियम में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा करायी गयी किसान गोष्ठी/सेमिनार का उद्घाटन सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता और पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव द्वारा किया गया।
गोष्ठी में उद्यान विभाग एवं कृषि सम्वर्गीय विभाग जैसे कृषि विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन विभाग, ड्रिप इरीगेशन सिस्टम, पंजाब नेशनल बैंक, फल संरक्षण केन्द्र, पीएमएफएमई योजनान्तर्गत सोया पनीर उद्योग, फ्लोर मिल उद्योग, ग्रीन ट्री कंपनी आदि के प्रदर्शनी में लगे स्टॉलों का सदर विधायक एवं पूर्व एमएलसी एवं उपस्थित अधिकारी गण के द्वारों भ्रमण किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। उप निदेशक, बरेली मण्डल बरेली एस0के0 गुप्ता द्वारा विभागीय योजनाओं के साथ-साथ पीएमएफएमई योजना के अन्तर्गत उद्योग पर देयअनुदान की विस्तार से जानकारी देते हुए उद्यमियों/कृषकों को उद्योग लगाने हेतु प्रेरित किया गया। पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक द्वारा कृषकों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लाभ उठाने एवं उपस्थित कृषकों से जैविक विधि से कृषि फसलों के उत्पादन हेतु अनुरोध किया गया। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार एवं जिला कृषि अधिकारी दुर्वेश कुमार सिंह द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही उपस्थित कृषकों से विभागीय योजनाओं व सोलर सिस्टम में अनुदान प्राप्त करने हेतु पंजीकरण कराने हेतु अनुरोध किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र दातागंज के वैज्ञानिक फूलचन्द्र एवं डा0 संजय सिंह द्वारा सब्जी फसलों में लगने वाले कीट रोगों की जानकारी व वचाव के बारे में विस्तार से बताते हुए रसायन आदि का भी व्याख्यान किया गया।
कार्यक्रम में कृषक कृपाशंकर शाक्य, संजीव कुमार गुप्ता, परमेश्वरी दयाल, पुष्पा देवी को उद्योग स्थापित करने एवं फरीद उद्दीन, वीर सिंह, सत्यपाल, राजवीर, चन्द्रभान, नरेन्द्र शाक्य को औद्यानिक फसलें एवं बागवानी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आनन्द चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर उद्यान विभाग के एम ए ए रिजवी, अनिल कुमार, देवेन्द्र कुमार, ममता, हिमांशु सैनी, उमेश, अस्मिता, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।