बदायूँ : आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें जाँचे, दवाईंयां, मुँह के कैंसर से सम्बंधित जांच तथा उपचार की जानकारी, मोतियाबिंद की जांच, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हेल्थ आई. डी., आयुष्मान कार्ड, योग और ध्यान सम्बंधित चिकित्सीय सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।


ब्लॉक सालारपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता के साथ मेले का उद्घाटन किया। मेले में 850 लोगों को पंजीकृत कर आवश्कता अनुसार उपचार व योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा पीएचसी देहगवा में पूर्व विधायक श्री दयासिंधु शंखधार ने स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया, यहां 956 लोगों को पंजीकृत कर आवश्कतानुसार उपचार व योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाएं है जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित सेवाएं प्रदान की गई। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए, मेलों में उपस्थित लोगों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाने की सुविधा दी गई। मेले में रोगों की शीघ्र पहचान हेतु स्कीनिंग/परीक्षण, औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार संबंधित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी प्रदान की गई, सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
22 अप्रैल को ब्लॉक इस्लामनगर, उसावां एवं म्याऊँ व 23 अप्रैल को ब्लॉक जगत, दातागंज एवं समरेर में स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *