बदायूँ शिखर

बदायूँ:  डीएम ने मलेरिया प्रभावित गांव में सफाई व्यवस्था खराब मिलने पर सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंवित करने के निर्देश दिए है एवं प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का अपूर्ण निर्माण कराने पर ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। तेजी से मलेरिया की जांच कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने विकासखण्ड दातागंज के ग्राम डोलापुर एवं तिगुलापुर का निरीक्षण किया। डोलापुर में पीवी के 28 एवं पीएफ के 04 धनात्मक रोगी है तथा तिगुलापुर में पीवी के 11 रोगी हैं। डीएम ने ग्रामीणों से जाना कि गांव में नियमित फाॅगिंग एवं छिड़काव हो रहा है अथवा नहीं। ग्रामीणों ने डीएम को अवगत कराया कि गांव में नियमित फाॅगिंग एवं छिड़काव नहीं हो रहा है तथा जगह-जगह कूड़े के ढेर एवं गोबर भी पड़ा हुआ है। डीएम ने डीपीआरओ शरनजीत कौर को निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से ग्राम सचिव हेमंत कुमार को निलंवित करें। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया, यहां शौचालय का कार्य अपूर्ण देखकर नाराजगी व्यक्त की हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि कायाकल्प योजना के अन्तर्गत ग्रामप्रधान नूरबानो को शौचालय का कार्य पूर्ण कराने के लिए एक सप्ताह में पूर्ण न कराने का नोटिस जारी किया जाए, निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण न होने पर ग्राम प्रधान की पाॅवर सीज़ की कार्यवाही की जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि मलेरिया प्रभावित गांवों में निरंतर स्वास्थ्य शिविर लगाकर मलेरिया की जांच की जाए एवं धनात्मक रोगियो को दवा का वितरण किया जाए। आशा की जिम्मेदारी है कि वह अपनी निगरानी में रोगियों को दवा का सेवन कराएं इसका प्रमाण पत्र भी दें।
ग्राम तिगुलापुर में डीएम ने एक घर में स्वयं डीडीटी का छिड़काव किया, साथ ही ग्रामीणों को गांव में जागरुकता फैलाने की जिम्मेदारी है। डीएम ने कहा है कि बीमारियों का दौर चल रहा है। इसमें साफ-सफाई का ख्याल विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। अपने घरों के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें। पूरे बाजू के कपड़े पहने, स्वच्छ पेयजल का प्रयोग करें एवं क्लोरीन की गोली का प्रयोग करें। कुछ लोगों के घर के सामने जलभराव होने पर उन्होंने निर्देश दिए कि नाली बनाकर जल निकासी की जाए। इस दौरान डीएम ने कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करते हुए मास्क भी वितरित कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *