BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
सभी उपजिलाधिकारी , सभी खंड विकास अधिकारी , सभी जिला स्तरीय अधिकारी सभी न्याय पंचायतों के लिए नामित नोडल अधिकारी , जिला स्तरीय अधिकारी कृपया ध्यान दें कि 1 जुलाई से कई अभियान चलाए जाने हैं।
उनमें आप सब की सक्रिय भूमिका होनी है।
१- स्कूल चलो अभियान । २-महिला सुरक्षा अभियान ।
3 -संचारी रोग अभियान नंबर 4- वर्षा ऋतु जल संचय अभियान जो 22 जुलाई से चल रहा है।
५-इन सभी अभियानों में उपजिलाधिकारी आज अपने अपने माननीय विधायक गणों से अन्य जनप्रतिनिधियों से बात करके गांव का चयन करके चारों आंदोलनों की अभियानों की माननीय विधायक गणों के कर कमलों से शुरुआत करेंगे। शाम तक गांव का चयन करके और कार्यक्रम को अंतिम रूप रेखा दे कर के मुझे अवगत कराएंगे।
सफाई कर्मचारियों का गांव में सफाई के कार्य की अवधि प्रातः 7:00 बजे से 2:00 बजे तक गर्मी के मौसम में तथा 8:00 बजे से 3:00 बजे तक जाड़े के मौसम में सन 2015 के शासनादेश से निश्चित है। सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सफाई कर्मचारी उक्त अवधि में अपने गांव में उपस्थित रहकर गांव में साफ सफाई का कार्य सुनिश्चित करेंगे।
उप जिला अधिकारी गण अपने-अपने लेखपालों को बी उपचारों अवधूत अभियानों के बारे में अवगत करा दें सभी कि गांव में उपस्थित रहकर उत्तम जनों के लिए काम करें लोगों को जागरूक करें।
खंड विकास अधिकारी भी पंचायत सचिवों को उक्त अभियानों के लिए अवगत करा दें तथा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले सभी अभियानों में विशेष रूचि लेकर के अभियानों को गांव में सफल बनाएं और अपने अपने गांव को आदर्श गांव बनाएं।
स्कूल चलो अभियान के नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे। महिला सुरक्षा के लिए नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर होंगे ।जल संचयन के लिए नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी होंगी ।संचारी रोग के लिए नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी होंगे। कृपया उक्त अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरे मनोयोग से करें। प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें शासनादेश अनुसार निर्धारित कार्यक्रमों को आयोजित कराएं। ।
सभी गांव में उपरोक्त कार्यक्रमों के परीक्षण पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत के लिए नामित नोडल अधिकारी द्वारा किया जाएगा।