बदायूँ । शासन की मंशा है कि जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचने में देरी नहीं हो, उनको वक्त का खाना समय से मुहैया कराया जाए। इसी क्रम में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने निर्देश दिए है कि गरीब व असहाय व्यक्तियों को संचालित कम्युनिटी किचन से भोजन का वितरण कराया जाए। जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। ऐसे सभी लोगों जिनके पास खाने-पीने की सामग्री नहीं है, उन तक कम्युनिटी किचन के माध्यम से भूखे लोगों तक भोजन पहुँचाया जाए। जनपद की सभी तहसीलों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन वितरण किया जाए।
डीएम ने सामुदायिक किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को वक्त भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था तथा सामुदायिक किचन को नियमित रूप से सैनिटाइज कराने का भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए है कि एसडीएम कम्युनिटी किचन का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें। भोजन गुणवत्तापूर्वक, मानक तथा मैन्यु के अनुसार बनना चाहिए। सभी ज़रूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराया जाए। डीएम के निर्देश के क्रम में सभी तहसीलों में सामुदायिक किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को वक्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
—-