BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ: 29 अगस्त।
विशेष भूमि विवाद समाधान दिवस विवादों को जड़ से हल किया जाए। जिस विवाद में विपक्षी बुलाने पर न आए वहां तत्काल टीम भेजकर मौके पर जाकर निस्तारण कराया जाए। समस्या का निस्तारण होने के बाद यदि मेड टूटती है तो ऐसे लोगों को तत्काल हवालात में डाला जाए। भूमि विवाद की शिकायत थाना समाधान दिवस के रजिस्टर में अवश्य दर्ज की जाए।
गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने 31 अगस्त तक चलने वाले विशेष भूमि विवाद भूमि निस्तारण में थाना वजीरगंज में जन शिकायतें सुनी। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल एवं जनता द्वारा भी जो शिकायतें प्राप्त होती है तत्काल उन्हें पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की जाए। 41 मामले पूर्व अभियान के एवं 27 मामले इस अभियान के पेंडिंग होने पर कड़े निर्देश दिए कि इन मामलों में दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायत का समाधान कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिस शिकायत में विपक्षी नहीं आता है ऐसे मामलों में टीम मौके पर जाकर कार्रवाई करें। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए जिससे शिकायतकर्ता को बार-बार थाने के चक्कर न काटने पड़े। समस्या से परेशान ही व्यक्ति थाने आता है इसलिए उसकी पूरी तरीके से मदद नियमानुसार की जाए। अभियान में समस्त लेखपाल कानूनगो नायब तहसीलदार और एसडीएम भी उपस्थित रहकर समस्याओं को मौके पर जाकर जांच कर निस्तारण कराएं।