बदायूँ (सू0वि0) । जिलाधिकारी दीपा रंजन ने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को अवगत कराना है, कि वित्तीय वर्ष 2020-21 समाप्ति की ओर है। माह मार्च मंे कोषागार में बिल पारण हेतु देयको की संख्या अत्यधिक मात्रा में रहती है, जिस कारण माह के अन्तिम दिनों में ई-कुबेर (सेन्ट्रल सर्वर) पर अत्यधिक भार बढ़ जाने के कारण उसकी गति धीमी हो जाती है, जिससे देयको के समयान्तर्गत भुगतान करने में बाधा उत्पन्न होती है एवं बजट के कालातीत/व्यपगत होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
उक्त स्थिति को नियन्त्रण में रखने हेतु जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है, कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित वित्तीय वर्ष 2020-21 में अद्यतन प्राप्त बजट के भुगतान हेतु देयक कोषागार में प्रत्येक दशा में 15 मार्च, 2021 तक अवश्य प्रस्तुत कर दें। दिनांक 16 मार्च, 2021 से उन्हीं देयकों को कोषागार द्वारा स्वीकार किया जायेगा, जिनका बजट आवंटन 15 मार्च, 2021 या उसके उपरान्त प्राप्त हो। बजट लैप्स होने की दशा में सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी का पूर्णरूप से उत्तरदायित्त्व होगा।
समस्त आहरण वितरण अधिकारियो को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने विभाग से संबंधित समस्त देयक समय से उपरोक्तानुसार कोषागार में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, ताकि समयान्तर्गत उनका पारण कर ई-पेमेण्ट के माध्यम से भुगतान किया जा सके।
विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु 08 अप्रैल आवेदन आमन्त्रित
बदायूँ (सू0वि0) । जनपद न्यायाधीश ज़फीर अहमद ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायालय, बदायूं में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र 08 अप्रैल, 2021 तक आमन्त्रित किए गए है। आवेदन पत्र का प्रारूप माननीय उच्च न्यायालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट इलाहाबाद हाईकोर्ट डाॅट इन पद पर देखा जा सकता है तथा प्रारूप मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, जनपद न्यायालय के पास कार्य दिवस में अवलोकनार्थ उपलब्ध है। प्रारूप की प्रति जनपद न्यायाधीश के सूचना पट पर चस्पा हैं।
