BUDAUN SHIKHAR

दातागंज (बदायूँ)

रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा


कोरोना संकट के बीच पूरे देश में लगे लॉक डाउन पर मिसाल पेश करते हुए दातागंज विधानसभा के समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और प्रभारी समाजवादी पार्टी नेता अवनीश यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख समरेर ने मानवता का परिचय देते हुए कोरोना वैश्विक महामारी में मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष को 250000 रुपये का चैक जिलाधिकारी बदायूं कुमार प्रशांत को दिया है वर्तमान में रेखा यादव समरेर ब्लाक प्रमुख है। जो अवनीश यादव की धर्मपत्नी है। वही बता दें कि समाजवादी के पूर्व प्रत्याशी और प्रभारी पूर्व ब्लाक प्रमुख अवनीश यादव प्रेमपाल सिंह यादव पूर्व विधायक के सुपुत्र हैं। वरिष्ठ समाजवादी नेता प्रेमपाल सिंह यादव पूर्व विधायक विधानसभा दातागंज में पूर्व में लगातार दस वर्ष तक विधायक रहे चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *