BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

आज दिनांक 11-10-2019 को समाजवादी पार्टी जनपद बदायूँ द्वारा स्व0 पुष्पेन्द्र यादव, स्व0 ब्रजपाल शाक्य, स्व0 हेम सिंह की हत्या व आत्महत्या के विरोध में निर्दोषो को न्याय दिलाने के लिए अम्बेडकर पार्क बदायूँ से शहीद स्थल बदायूँ तक एक शान्ति कैण्डल मार्च निकाला गया। कैण्डल मार्च में अधिवक्ता संगठन, साहित्यिक संगठन, व्यापारिक संगठन, छात्र संगठन, युवा संगठन सहित विभिन्न संगठनों ने साझेदारी की।

कैण्डल मार्च के पश्चात् शहीद स्थल पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। कैण्डल मार्च के पश्चात् उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न प्रबुद्ध वर्गो के लोगों को सम्बोधित करते हुये समाजवादी पार्टी के नेता मा0 धर्मेन्द्र यादव के निजी सचिव विपिन यादव तथा प्रतिनिधि अवधेश यादव ने कहा कि विगत दिनों झांसी में पुष्पेन्द्र यादवद का पुलिस प्रशासन द्वारा फर्जी एनकाउण्टर किया गया, जनपद बदायूँ के दुर्गपुर जरीफनगर में बिजली की फर्जी आर0सी0 के माध्यम से ब्रजपाल शाक्य की हवालात में मृत्यु को गयी तथा ग्राम सदरपुर में किसान हेम ंिसह ने बैंक से 80 हजार का ऋण लिया था जो बढकर लगभग 250000 हो गया। ऋण न चुका पाने के अवस्था में हेम ंिसह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सपा कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न वर्गो के लोगो ने शान्ति कैण्डल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार की ठोको नीति के चलते पुलिस प्रशासन व शासन द्वारा निर्दोष लोगों की हत्यायें की जा रही है तथा आज जनता पर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजने का कार्य किया जा रहा है। यदि शीघ्र ही शासन व प्रशासन ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो समाजवादी पार्टी बढे पैमाने पर जनता के हितो के लिए सडक पर उतकर सघंर्ष करने के लिए बाध्य होगी।
इस मौके पर भानू प्रकाश भानू, स्वाले चैधरी, इन्दू सक्सेना, श्ंाशाक यादव, तनवीर हसन खां, भूराज सिंह, अनिल यादव, मोतशाम सिद्दीकी, मो0 मियां, दिनेश कुमार, विमल शर्मा, आमिर अंसारी, जहांगीर खां, नवनीत गुप्ता, आमोद गुप्ता, शवाव चैधरी, इन्द्रजीत यादव, जलीस मियां, गुलशन कश्यन, वीरेन्द्र जाटव, खिशाल उद्दीन, जिया अंसारी, जीतेश एन लाल, अनिल आनन्द, रिषांत यादव, राजू यादव, विकास यादव, सुमित गुप्ता, सुभाष यादव, रवेन्द्र शाक्य, गौरव यादव, विश्राम ंिसंह, टिंकू शाक्य, प्रशान्त यादव, वी0पी0 यादव, श्योराज सिंह, जितेन्द्र सिंह, मंगद सिंह, सोमेन्द्र यादव, नसरी खान, सन्तोष कश्यप, कंचन, एस0 रानी, ब्रजमोहन यादव, उवैस खान, संजीव ठाकुर, उपदेश गुर्जर, जितेन्द्र यादव, अरूण जाटव, सचिन जाटव, अंकुर जाटव, शानू खान, विशाल गाफील, अतुल पटेल, प्रताप यादव, मोहित पटेल, अमित यादव, चै0 ओमवीर यादव, असलम सभासद, उमर सलमानी, फैजान आजाद, प्रभात अग्रवाल सहित सैकडो लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *