संवाददाता- अभिषेक वर्मा
बदायूँ : जिले की कोतवाली दातागंज के प्रभारी निरीक्षक बीरपाल सिंह तोमर को सूचना मिली कि एक लडक़ी नगर में भटक रही है जो कि रो रही है। भूखी भी है जिसके चलते प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल कोतवाली पुलिस को भेज कर किशोरी को थाना बुलाया उसको जलपान एवं भोजन कराया। प्रभारी निरीक्षक की सूझबूझ से किशोरी के परिजनों का पता लगाकर सकुशल किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बता दे कि किशोरी का नाम बलवीर कौर है जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है वह मानसिक रूप से ठीक नही है किशोरी के पिता का नाम कुलदीप कौर है। जो सिसैया पीलीभीत की रहने वाले है। मिली जनकारी के अनुसार किशोरी किसी बस में बैठकर यहां तक चली आई थी। वही इस सम्बंध में दातागंज इंस्पेक्टर बीरपाल सिंह तोमर के द्वारा सराहनीय कार्य किये जाने की नगर व क्षेत्र में जबरदस्त प्रशंसा का विषय बना हुआ है।