Budaun shikhar
बदायूँः 09 नवम्बर।
डीएम एवं एसएसपी ने जनपदवासियों से जिले में अमन, चैन, भाईचारा बनाये रखने की अपील की। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण का निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए शहर के प्रमुख स्थानों पर घूम घूम कर लोगों को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। जिले में अमन चैन कायम रहना चाहिए, सभी वर्ग के लोग आपस मे मिल जुलकर रहे। भारत के सबसे बड़े न्यायालय का फैसला जो भी आया है सभी लोग उसका सम्मान करें।
शनिवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने शहर के प्रमुख चौराहों से पैदल मार्च करते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत की। भ्रमण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स को भी देखा और निर्देश दिए कि अपनी ड्यूटी स्थल पर मुस्तैद रहे। उन्होंने विभिन्न समुदाय के लोगों से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, और न ही आपत्तिजनक पोस्ट करें। सोशल मीडिया को बड़ी संजीदगी से वॉच किया जा रहा है। यदि किसी ने भी अफवाह फैलाने के लिए कोई संदेश प्रसारित किया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवाओं से ताकीद करते हुए कहा कि भ्रामक संदेश को कतई फॉरवर्ड न किया जाए।
जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने पुलिस लाइन स्थित संप्रदायिक नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया तथा वहां आने वाली सूचनाओं की जानकारी प्राप्त की। डीसीआर व सीसीआर का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जनपद के सभी लोगों को संदेश देते हुए कहा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करें। जनपद में एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें। क्षेत्र में शांति और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

