बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के कुशल निर्देशन में अवैध शस्त्र की बिक्री/तस्करी व अपराध/अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 17-09-2021 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिंग के दौरान मुखबिर कि सूचना पर सरसौता रोड सहसवान से 04 अभि0गण 1. अर्जुन पुत्र रामवीर कश्यप 2. करन पुत्र रिषीपाल कश्यप नि०गण ग्राम रसूलपुर वेला थाना सहसवान जिला बदायू 3. टिन्कू पुत्र सत्यपाल कश्यप 4. जोगेन्द्र पुत्र लेखराज कश्यप निगण ग्राम धापङ थाना सहसवान जिला बदायूं को मय 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर,04 कारतूस जिन्दा 315 बोर तथा 02 चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना सहसवान पर क्रमशः मु0अ0सं0 1.मु0अ0सं0 401/21 धारा 399/402 भादवि 2.मु0अ0स0- 402/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 3. मु0अ0स0 – 403/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 4. मु0अ0स0 – 404/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0स0 405/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर उपरोक्त अभि0गण को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।