जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
सहसवान (बदायूँ) : सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर टप्पा मलसाई में शनिवार को सेवाराम पुत्र तोताराम व कृपाल पुत्र भोज सिंह के दो घरों में लगभग दोपहर 12:00 बजे आग लग गई। जिसमें हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की खबर सुनते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू हो पाता जब तक आग ने अपना विकराल रूप ले चुकी थी। वही ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया जब तक गेहूं ,इंजन, भूसा, बाजरे के पुणे, साइकिल, पंप सेट,घरेलू सामान, रुपए, सब कुछ जलकर खाक हो गया जिसको लेकर परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।
