सहसवान (बदायूँ) । सहसवान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को थाना सहसवान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09.10/11/2021 में हुई भैस चोरी एवं दिनांक 9.10/11/2021 की रात्रि में ही भैस चोरी करने के प्रयास में संजय के लगी गोली का सफल अनावरण कर चोरी में सलिप्त दो नफर अभि0 चोरी गई भैस व एक टेम्पो छोटा हाथी व एक अदद तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर समेत कुल 02 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया । थाना सहसवान क्षेत्रान्तर्गत हुई भैस चोरी की घटना के सम्बन्ध में वादी श्री रामहरि पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम जमालपुर पियरी थाना सहसवान जनपद बदायूं की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 489/21 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात एवं संजय के गोली लगने की घटना के संम्बन्ध में वादी देवेन्द्र सिंह पुत्र श्री भगवान सिंह निवासी ग्राम चन्दनपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं की तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण नाम पता अज्ञात द्वारा वादी के द्वारा भैस चोरी करने का प्रयास किया था । जिससे वादी का पुत्र जाग गया था वादी के पुत्र के गोली मारने के संम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 484/21 धारा 379/511/307 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त दुर्वेश के कब्जे से 12 बोर नाजायज तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए जिसके संम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 493/21धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
दुर्वेश उर्फ झगड़ी पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम बक्सर थाना सहसवान जनपद बदायूं तथा हंसपाल पुत्र कैहर निवासी कुवरी कामसा की मढैया थाना उघैती जनपद बदायूं ।
विवरण बरामदगी-1. चोरी की हुई भैंस, 2. चोरी की भैस को ले जाने में प्रयुक्त टेम्पो, 3. एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 1. उ0नि0 प्रमोद कुमार, 2. हे0कां0 531 रामकुमार, 3. कां0 935 विजय कुमार, 4. कां0 1404 रविन्द्र कुमार, 5. कां0 1409 प्रान्शू तथा 6. कां0 1311 प्रभात कुमार थाना सहसवान जनपद बदायूं ।