सहसवान ( बदायूँ ) : मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के ब्लॉक दहंगवा उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजावली का है जहां 9:00 बज कर 37 मिनट पर अध्यापक पूरी तरह नदारद थे लेकिन विद्यालय पर मौजूद दबंग फिल्म के हीरो मिल गए जो की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर तैनात है जोकि बच्चों को शिक्षा दे रहा था इससे तब और अध्यापकों के बारे में जानकारी लेना चाहा तो यह साहब ऐसे आग बबूला हो गए जैसे कि अग्यारी में भी डाल दिया हो बोले इस विद्यालय पर तीन लोगों का स्टाफ है दो लोग नहीं आए आप क्या करोगे साहब कहने लगे बीएसए से लेकर मेरी शिकायत एडी बेसिक तक कर दो मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला क्योंकि मेरी राजनीतिक पकड़ कमजोर नहीं है वाह रे वाह मास्टर राजनीतिक पकड़ है तो क्या सरकार के नियमों को पलीता लगाओगे एक तरफ हो मंडल पर बैठे तेजतर्रार एडी बेसिक अधिकारी ऐसे लापरवाह अध्यापकों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं उसके बावजूद भी यह लापरवाह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं साहब एक नजर इस विद्यालय की ओर भी डालिए जहां एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी दबंग मूवी का सीन निभा रहा हों इस मूवी को भी पूरी तरह फ्लोव कर दीजिए जिससे लापरवाह अधिकारियों में संदेश पहुंच जाए अब देखना यह है कि इन दबंग फिल्म के हीरो के साथ मंडल पर बैठे तेजतर्रार अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं!