सहसवान ( बदायूँ )सहसवान तहसील पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में किसानों की हत्या के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी की सहसवान नगर कमेटी ने आज सहसवान तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और किसानों के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की और मृतक के परिवार को एक-एक करोड़ और घायलों को 50-50 लाख रुपए देने की मांग की और उनके परिवार को सरकारी नौकरी दिलाने की भी मांग की और उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल पहुंचाने की मांग की है आज सैकड़ों की संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे जिसमें सपा नगर अध्यक्ष अजहर खान नगर उपाध्यक्ष मुकर्रम अली नगर कोषा अध्यक्ष अमित बाल्मीकि नगर महासचिव विकास बाबू नगर सचिव सुरेश जाटव तथा हाजी मेहताब कमाल फारुख मुजाहिद उर्फ दद्दा किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष इसराइल खान और भी तमाम सैकड़ों कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर उपस्थित रहे।