जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
सहसवान (बदायूँ ) : सहसवान से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डी के भारद्वाज धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटे है। अमेरिका के शहर फ्रेमोंट और कैलिफ़ोर्निया मे रविवार को भाजपा प्रत्याशी डी के भारद्वाज के समर्थन मे रैली निकली गयी । रैली के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते है। कार रैली में जो राम को लाए हैं हम उनको लाये है यूपी में फिर से हम भगवा लहरायेंगे का गीत सुना जा रहा है । जनसंपर्क कार्यक्रम अभियान के अन्तर्गत सोमवार को सहसवान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अलेहदादपुर पोवई , नसीरपुर टप्पा मलसई , पाबड सुजावली , सूरत नगला , सोन , मुहम्मदपुर कूढाई व सहसवान नगर मे जनसंपर्क कर घर – घर पहुंचकर जन – जन का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों को मतदान के दिन लक्ष्य बनाकर इस बार सहसवान से भाजपा को विजयी बनाना है।