BUDAUN SHIKHAR

सहसवान

रिपोर्ट आसिम अली

सहसवान -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रात्रि में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम हिण्डौर व भवानीपुर खल्ली के जंगल से प्रतिबंधित पशु का वध कर मांस की तस्करी करने वाले गिरोह के साथ साहसिक मुठभेड के उपरांत 01 हिस्ट्रीशीटर समेत कुल 06 शातिर तस्करों 1. मौहम्मद अली उर्फ बडे लल्ला उर्फ बड्डन पुत्र मौहम्मद, 2. फिरोज पुत्र रफत अली नि0गण ग्राम हिण्डौर थाना सहसवान, 3. छोटे पुत्र सद्दीक, 4. नवाब पुत्र हबीब उल्ला, 5. अकील अहमद पुत्र अल्ला मेहर, 6. नवाब पुत्र अब्दुल मजीद नि0गण भवानीपुर खल्ली थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया गया । हिस्ट्रीशीटर अभि0 मौहम्मद अली उपरोक्त के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस तथा मौके से पशु वध करने के उपकरण, प्रतिबंधित पशु का मांस व अन्य अवशेष बरामद हुए । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 103/20 धारा 147/148/149/307 भादवि, मु0अ0सं0 104/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट एवं मु0अ0सं0 105/20 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *