सहसवान (बदायूँ) : यू0पी0 112 की पीआरवी 1285 द्वारा समय रात्रि करीब 8.00 बजे ग्राम चमरपुरा थाना सहसवान से एक मन्दबुद्धि बच्चे को लावारिस स्थिति मे लाकर थाना दाखिल किया गया । जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष है जिसको थाना पुलिस द्वारा खाना खिलाया गया । इसके सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला द्वारा तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए बच्चे के परिजनों को तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना सहसवान पुलिस द्वारा बच्चे के फोटो, वीडियो बनाकर थाना के समस्त वॉट्सअप ग्रुप (वॉलिंटियर्स वॉट्सअप ग्रुप व अन्य ग्रुप) मे प्रसारित कर व गांव-गांव जाकर ग्राम प्रधानो व गांवो के लोगो से बात कर थाना सहसवान पुलिस के अथक प्रयासो से उक्त मन्दबुद्धी बच्चे के परिजनों का पता लगाया गया । आज दिनांक 17.11.21 को उक्त बच्चे नीटू के पिता दाताराम को थाना बुलाकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया । अपने बच्चे को सकुशल पाकर पिता द्वारा खुशी जाहिर करते हुये थाना सहसवान पुलिस का धन्यवाद दिया गया ।