बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शस्त्र/शराब की बिक्री/तस्करी/निष्कर्षण एवं अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांकः- 30-07-2021 थाना सहसवान पुलिस द्वारा बृहद जंगल ग्राम चन्दनपुर मे जयवीर के टयूबैल पर दविश दी गयी तो अभि0 गण 1.जयवीर पुत्र भगवान सिह नि0 ग्राम चन्दनपुर थाना सहसबान,2. दिनेश उर्फ दिन्नी पुत्र सन्तोष यादव नि0 ग्राम रसूलपुर टप्पा मलसई थाना सहसबान,3. राधे श्याम पुत्र सोनपाल यादव नि0 ग्राम चन्दनपुर थाना सहसबान जनपद बदायूँ । 4. 02 व्यक्ति अज्ञात द्वारा स्प्रिट (केमिकल ) से अबैध नकली शराब वनायी जा रही है पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी तो जिसमें 01 नफर अभि0 जयवीर पुत्र भगवान सिह नि0 ग्राम चन्दनपुर थाना सहसबान जनपद बदायूँ को मय नकली शराब व वनाने के उपकरण – 02 कैन प्लास्टिक क्रमशःकरीब 50-50 लीटत स्प्रिट (केमिकल) एक 10 लीटर की केन, 3- एक कैन खाली प्लास्टिक 10 ली0 4. एक पुलिन्दा सर्वे मोहर नकली शराब व 45 पऊआ भरे हुये, 5.एक पुलिन्दा सर्वे मुहर खाली पऊआ व उपकरण पैचकश ,सूजा ,रंग की डिब्बी आदि उपरोक्त उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया है वाकी अभि0 जयवीर के साथी मौका पाकर भाग गये । अभि0गणो के विरूद्ध स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 328/21 धारा 272/273 IPC व धारा 62 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना बिनावर पुलिस द्वारा ग्राम नोसाना से ग्राम त्रिलोकपुर की ओर से निवेश सिंह पुत्र पुष्पेंद्र सिंह निवासी ग्राम सरोठ पछाया थाना जसरधपुर जिला एटा को एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0स0 171/21 धारा 4/25 A ACT पंजीकृत किया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *