वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं एवं क्षेत्राधिकारी सहसवान बदायूं के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 23.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक सहसवान के नेतृत्व में थाना सहसवान पुलिस द्वारा शहबाजपुर पुलिस चौकी के सामने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान अभि0गण 1. अजय पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम पियावली थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ, 2. जुगेन्द्र पुत्र अमर सिंह निवासी आलीपुर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ, 3. राजन पुत्र आशाराम निवासी ग्राम पियावली थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभि0गण द्वारा बताया गया कि हमारे पास जो मोटर साइकिल हैं, वह चोरी की हैं । चोरी की 03 अदद मोटर साइकिल मौके पर कब्जा पुलिस में ली गयी । गिरफ्तार अभि0गण से पूछताछ में पता चला कि अन्य अभि0गण फौजी ढाबा के पास चोरी की मोटर साइकिल खरीदने के लिये खड़े है । पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर फौजी ढाबा के सामने यूकेलिप्टिस की बगिया के पास से अभि0गण 1. लाला पुत्र पुख्खीराम निवासी ग्राम आलमपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं, 2. रामेश्वर उर्फ भूपाली उर्फ विनोद पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम आलमपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं, 3. बिलाल पुत्र मो0 उमर मोहल्ला शहवाजपुर बिजली घर के पास कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूं 4. फैज उर्फ फैजी पुत्र अन्सार निवासी छोटा बाजार शहबाजपुर कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूं तथा 5. सुखराम पुत्र माखनलाल निवासी मोहल्ला शहबाजपुर कस्वा व थाना सहसवान जनपद बदायूं को चोरी की 05 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 313/21 धारा 411/413/414/420 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 पंजीकृत किया गया । अभि0गण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमने ये मो0सा0 जनपद नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, कासगंज, सम्भल से चोरी की हैं । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारगार भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभि0गण का विवरण-*

1. अजय पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम पियावली थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ,

2. जुगेन्द्र पुत्र अमर सिंह निवासी आलीपुर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ,

3. राजन पुत्र आशाराम निवासी ग्राम पियावली थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़

4. लाला पुत्र पुख्खीराम निवासी ग्राम आलमपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं,

5. रामेश्वर उर्फ भूपाली उर्फ विनोद पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम आलमपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं,

6. बिलाल पुत्र मो0 उमर मोहल्ला शहवाजपुर बिजली घर के पास कस्वा व थाना सहसवान जनपद बदायूं,

7. फैज उर्फ फैजी पुत्र अन्सार निवासी छोटा बाजार शहबाजपुर कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूं तथा

8. सुखराम पुत्र माखनलाल निवासी मोहल्ला शहबाजपुर कस्वा व थाना सहसवान जनपद बदायूं ।

*विवरण बरामदगी-*

1. मो0सा0 नं0 UP 648 चेसिस नं0 MBLHA 10 AG KHHB0637

2. मो0सा0 स्प्लेण्डर रंग काला रजि0 नं0 UP 81 CC 4799 चेसिस नं0 MBLHAR 089 J HH 41053 तथा इंजन नं0 HA 10 AGJ HH C 2826

3. मो0सा0 UP 81 CC 9531 चेसिस नं0 MBLHAR 078KHA47723 व इंजन न0 HA10AGKHA85916

4. मो0सा0 UP81BL1370 चैसिस न0 MBLHAI0CGGHE90552 इंजन न0 HA10ERGHE98216

5. मो0सा0 पैशन प्रो रंग लाल नं0 UP38D2433 इंजन न0 HA10EDBGC41628 तथा चैसिस नं0 MBLHA10EWBGC18645

6. मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर चैसिस नं0 MBLHA10CGGHF29764 इंजन नं0 HA10ERGHF27119 रजिस्ट्रेशन नं0 UP38H0865

7. मो0सा0 अपाचे नं0 DL5SER5895 चेसिस नं0 MD634BE44J2P01602 इंजन नं0 BE4PJ2301627

8. मो0सा0 टी0वी0एस स्टार सिटी रंग काला चेसिस नं0 MD625CF14F3B68027 तथा इंजन नं0 CF1BF1221155 रजिस्ट्रेशन नं0 UP87F0519 ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–* 1. उ0नि0 अर्जुन सिंह, 2. कां0 1288 राहुल सिंह, 3. कां0 1399 रिंकेश कुमार, 4. कां0 1635 ओमवीर सिंह, 5. कां0 1409 प्रान्शू सिंह, 6. कां0 1312 सतेन्द्र कुमार, 7. कां0 1458 किशन चौधरी तथा 8. कां0 1613 संचित शर्मा थाना सहसवान जनपद बदायूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *