BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी जनपद बदायॅू के निर्देशन में गौवंशीय पशु की तस्करी एवं वध करने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक सहसवान हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना सहसवान पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 8-5-2020 की रात्रि में थाना क्षेत्र के ग्राम जोनेरा के पास जंगल में गौवंशीय पशु का वध कर रहे 03 शातिर कुख्यात बदमाश 1-इन्तजार पुत्र इब्राहिम 2- छुटन्नी पुत्र अशफाक 3- कप्तान पुत्र शेर मोहम्म्द निवासीगण जोनेरा थाना सहसवान जनपद बदायूँ को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार किया गया था। तथा मौके से नाजायज तमंचा कारतूस सहित गौवंशीय पशु का मांस व उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई थी। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर क्रमश मु0अ0सं0 178/2020 धारा 147/148/149/307 भादवि बनाम 1-इन्तजार पुत्र इब्राहिम 2- छुटन्नी पुत्र अशफाक 3- कप्तान पुत्र शेर मोहम्म्द निवासीगण जोनेरा थाना सहसवान जनपद बदायूँ, मु0अ0सं0 179/2020 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम कप्तान उपरोक्त व मु0अ0सं0 180/2020 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट तथा 11 पशु क्रुरता अधिनियम बनाम उपरोक्त तीन अभि0गण पंजीकृत किया गया था । प्रभारी निरीक्षक द्वारा इन अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल में निरूद्ध कराया गया था जो दिनांक 8-5-2020 से जिला काराबार बदायू में निरूद्ध हैं । गौवंशीय पशुओं का वध कर मांस की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक सहसवान हरेन्द्र सिहं द्वारा इन तीनों अभियुक्तों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून -1980 की धारा-3 के अन्तर्गत निरूद्धि आदेश पारित किये जाने हेतु दिनांक 21-5-2020 को श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट, बदायूँ को प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर एसएसपी बदायूँ,एसपीआरए बदायूँ तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान द्वारा सहमति दी गई थी। श्रीमान जिलाधिकारी बदायूँ द्वारा अपने आदेश संख्याः 1031(2), 1032(2) एव 1033(2)/न्याय सहायक/एन0एस0ए0/2020 दिनांक 28-05-2020 के माध्यम से क्रमशः अभियुक्त 1-कप्तान पुत्र शेर मोहम्म्द 2-छुटन्नी पुत्र अशफाक 3- इन्तजार पुत्र इब्राहिम निवासी गण ग्राम जोनेरा थाना सहसवान बदायू को धारा-3 (2) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम -1980 में निरूद्धि का आदेश पारित किया गया । श्रीमान जिलाधिकारी बदायूँ द्वारा अभियुक्तों का एन0एस0ए0 में निरूद्धि आदेश प्रभारी निरीक्षक सहसवान द्वारा जिला कारागार बदायूँ में तामिल करा दिया गया है