बदायूं :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्दशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के नेतृत्व में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 09.08.2021 को *थाना सहसवान पुलिस* द्वारा मुखबिर की सूचना पर 04 गोवंशीय पशु का वध करने की कोशिश करने के दौरान दिल्ली बदायूं हाईवे पर जॉन डियर की एजेंसी के पीछे से 02 अभि0गण 1. शादाब पुत्र अमीरुद्दीन उर्फ छोटे 2. अब्दुल पुत्र हलीम नि0गण मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद थाना सहसवान जनपद बदायूं को 04 गोवंशीय पशु, गोवध करने के उपकरण (1 कुल्हाडी छोटी, एक लकडी का गट्टा, दो अवैध छूरी, एक कांटा तराजू, एक कि0ग्रा0 का बाट, एक पल्ला प्लास्टिक) व एक अवैध तमन्चा 12 बोर, एक खोखा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया तथा अभि0गण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 345/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व मु0अ0सं0 346/21 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 347/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट (बनाम शादाब उपरोक्त) पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
अभि0गण का नाम व पता-
1. शादाब पुत्र अमीरुद्दीन उर्फ छोटे,
2. अब्दुल पुत्र हलीम नि0गण मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद थाना सहसवान जनपद बदायूं ।
बरामदगी का विवरण-
1. 04 गोवंशीय पशु, गोवध करने के उपकरण (1 कुल्हाडी छोटी, एक लकडी का गट्टा, दो अवैध छूरी, एक कांटा तराजू, एक कि0ग्रा0 का बाट, एक पल्ला प्लास्टिक)
2. एक अवैध तमन्चा 12 बोर, एक खोखा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस ।