बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशऩ में गोकशी तस्करों/अवैध शराब के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.05.2021 *थाना
सहसवान पुलिस* द्वारा मुखबिर की सूचना पर 04 अभि0गण 1. भूरा पुत्र फुन्दन 2. जहीम पुत्र फुन्दन 3. आकिल 4. मुशारिक पुत्रगण आस मोहम्मद नि0गण ग्राम भवानीपुर खल्ली थाना सहसवान जनपद बदायूं को गौवंशीय पशु का वध करते हुए करीब 150 कि0ग्रा0 गौवंशीय पशु का मांस व वध करने के उपकरण समेत गिरफ्तार कर लिया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 219/21 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
इसके अतिरिक्त *थाना बिसौली पुलिस* द्वारा 06 अभि0गण 1. वीरेश पुत्र अतर सिंह (बरामद 18 पव्वे देशी शराब) 2. दिपेन्द्र पुत्र नन्हे (बरामद 18 पव्वे देशी शराब) 3. जितेन्द्र पुत्र बृजपाल (बरामद 19 पव्वे देशी शराब) 4. कुनाल पुत्र मुनेन्द्रपाल नि0गण सर्वा थाना बिसौली जनपद बदायूं (बरामद 19 पव्वे देशी शराब) 5. गौतम पुत्र प्रेमपाल नि0 मौ0 चार बाग कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं (बरामद 20 पव्वे देशी शराब) 6. सोवहरन पुत्र रामचन्द्र नि0 मिठामई थाना बिसौली जनपद बदायूं (बरामद 45 पव्वे देशी शराब) को कुल 139 पव्वे अवैध देशी शराब समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 204/21, मु0अ0सं0 205/21, मु0अ0सं0 206/21, मु0अ0सं0 207/21, मु0अ0सं0 208/21 व मु0अ0सं0 209/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, *थाना हजरतपुर पुलिस* द्वारा अभियुक्त रामनिवास पुत्र लेखराज नि0 ग्राम बिहारीपुर थाना दातागंज जनपद बदायूं को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 73/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम तथा *थाना बिनावर पुलिस* द्वारा 02 अभि0गण 1. रामवीर सिंह पुत्र हरनंदन सिंह नि0 ग्राम सिंगरौरा थाना बिनावर जनपद बदायूं 2. प्रेमपाल पुत्र कृष्णपाल कश्यप नि0 ग्राम विजयनगला थाना बिनावर जनपद बदायूं को 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 111/2021 व मु0अ0सं0 112/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।